scorecardresearch
 

गया में भीषण सड़क हादसा, घने कोहरे के कारण ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर, तीन की मौत

गया के चंदौती थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के गया जिले में सोमवार की सुबह ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई. इसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना चंदौती थाना क्षेत्र के गया-टेकारी मार्ग पर केवाली के पास घटी है. चंदौती थाना की पुलिस ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे.

Advertisement

घने कोहरे के कारण वे लोग ट्रक को देख नहीं पाए. न ही ट्रक ड्राइवर उन्हें देख पाया. ऐसे दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, ट्रक भी वहीं बीच सड़क पर पलट गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
इससे पहले कैमूर जिले में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर घना कोहरा के कारण ट्रेन की चपेट में आने से 40 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. मृतक महिला अपनी मां और बहन के साथ रामगढ़ से डीहरी जा रही थी तभी शुक्रवार की सुबह ये घटना हुई.  मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में रहती थी. उसकी पहचान शारदा देवी के रूप में हुई.

Advertisement

महिला की बहन लक्ष्मीना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग अपने घर से अपनी मां को रोहतास जिले के डेहरी छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से टिकट कटा कर जैसे ही निकले तभी प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन की चपेट में आने से मेरी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

(गया से पंकज कुमार की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement