scorecardresearch
 

PAK से 26 अक्टूबर को आएगी गीता, लौटने पर होगा DNA टेस्ट

करीब एक दशक पहले भूल से सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंची गीता 26 अक्टूबर को भारत लौट आएगी. गीता के साथ पाकिस्तान के एनजीओ ईदी के भी पांच सदस्य हिंदुस्तान आएंगे.

Advertisement
X

करीब एक दशक पहले भूल से सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंची गीता 26 अक्टूबर को भारत लौट आएगी. गीता के साथ पाकिस्तान के एनजीओ ईदी के भी पांच सदस्य हिंदुस्तान आएंगे. उनकी मेजबानी बौतर सरकारी मेहमान की जाएगी. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि लौटने पर गीता का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा, ताकि परिवार के साथ उसका रिश्ता पुख्ता किया जा सके. यदि डीएनए टेस्ट पॉजिटिव रहा तो गीता को उसके परिवार को लौटा दिया जाएगा. यदि निगेटिव रहा तो हमने वैकल्पिक संस्थानों की व्यवस्था भी कर ली है, जहां गीता रहेगी और उसकी देखभाल होगी.

परिवार में है जश्न
बिहार के जनार्दन महतो ने गीता को अपनी बेटी बताया है. उनके पांच बेटे और दो बेटियां हैं. उनका दावा है कि गीता उनकी पहली बेटी हीरा है, जो 2004 में खो गई थी. घर में गीता के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. गांव में जश्न का माहौल है. गीता की कहानी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' आने के बाद ज्यादा मशहूर हो गई. खुद गीता ने भारत पहुंचते ही सबसे पहले सलमान खान से मिलने की इच्छा जताई है.

Advertisement
Advertisement