scorecardresearch
 

मोतिहारी में मनायी गयी जार्ज ऑरवेल की जयंती

मशहूर साहित्यकार जार्ज ऑरवेल की 110 वीं जयंती उनके जन्मस्थान पर मनायी गयी. ऑरवेल का वास्तविक नाम एरिक आर्थर ब्लेयर था. 20 वीं सदी के महान साहित्यकारों में उनकी गिनती होती है.

Advertisement
X

मशहूर साहित्यकार जार्ज ऑरवेल की 110 वीं जयंती उनके जन्मस्थान पर मनायी गयी. ऑरवेल का वास्तविक नाम एरिक आर्थर ब्लेयर था. 20 वीं सदी के महान साहित्यकारों में उनकी गिनती होती है. 25 जून 1903 को मोतिहारी शहर में उनका जन्म हुआ था. ‘नाइंटीन एटी फोर’ और ‘एनिमल फार्म’ जैसी महत्वपूर्ण कृतियां उन्होंने दी.

Advertisement

ऑरवेल के पिता रिचर्ड वाल्मेसली ब्लेयर तत्कालीन इंडियन सिविल सर्विस के अफीम विभाग में में काम करते थे. उनकी मां इदा माबेल उन्हें व उनकी बड़ी बहन को जब इंग्लैंड लेकर चली गयी उस समय उनकी उम्र महज एक साल थी.

जार्ज ऑरवेल स्मारक समिति और स्थानीय नौजवानों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ऑरवेल की प्रतिमा पर फूल चढाए गए और मिठाइयां बांटी गयी.

Advertisement
Advertisement