scorecardresearch
 

सफेद साड़ी में देर रात चलता दिखा 'भूत', सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, Video देख सहमे लोग

Bihar: समस्तीपुर से सामने आए एक वीडियो में एक महिला सफेद साड़ी में गुजरते हुए दिखाई दे रही है. लोग दावा कर रहे हैं कि वह भूत है. इसको लेकर बहस छिड़ गई है. फिलहाल सवाल यह है कि क्या वाकई में सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर भूत की है या किसी और की?

Advertisement
X
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ भूत
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ भूत

बिहार के समस्तीपुर से एक कथित भूत का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा माजरा कैद हुआ है. दरअसल, देर रात सफेद साड़ी में एक महिला गुजरती हुई दिखाई दे रही है. लोग उसके भूत होने का दावा कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, इस वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के बातें कर रहे हैं. सफेद साड़ी वाली में दिखने वाली आकृति को कोई अपराधी तो कोई कुछ बता रहा है. देखें Video:-

यह वायरल वीडियो वारिसनगर इलाके के मनियारपुर काली मंदिर के पीछे का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 12 अगस्त देर रात करीब 1 बजे का है. जिसमें एक सफेद साड़ी में महिला (कथित भूत) गुजरते हुए दिखाई दे रही है. जिससे लोगों के बीच एक बहस छेड़ दी है.

कोई इसे महिला बता रहा है, तो कोई अपराधी के भेष बदलकर गुजरने की बात कह रहा है. कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं कि रात के अंधेरे में कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने भेष बदलकर जा रहा है. फिलहाल सवाल यह है कि क्या वाकई में सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर भूत की है या किसी और की? 

Advertisement

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इस मामले में बी.आरबी कॉलेज के मनोविज्ञान प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया, मनोविज्ञान में भूत का कॉन्सेप्ट पूरी तरह से क्लियर है. भूत केवल भ्रम है. यह हमारी कल्पना भावना और इच्छाओं के अनुसार उत्पन्न होता है. जिन चीजों के बारे में हम दिन भर सोचते हैं, वही हमें कभी-कभी भूत के रूप में दिखाई देती हैं या परिलक्षित होती हैं. मिसाल के तौर पर अंधेरे में हम कभी-कभी रस्सी को भी सांप समझ लेते हैं. 

भूत जैसा कुछ नहीं: प्रोफेसर मिश्रा

मनोविज्ञान के प्रोफेसर मिश्रा ने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो जांच का विषय है. ऐसा लगता है कि कोई  भेष बदलकर चल रहा है. इसकी जांच होने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. भूत जैसा कुछ नहीं होता है. हां, लेकिन जब हम भूत जैसा कुछ सोच रहे हैं तो भूत दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है कि जब मस्तिष्क का रसायन अनियंत्रित हो जाता है, तब अप्रत्यक्ष रूप से दिखने वाली आकृति भूत के रूप में प्रतीत होती है. हमारे समाज में बचपन से ही भूत के कॉन्सेप्ट को लेकर कहानी के रूप में सुनाने की परंपरा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement