scorecardresearch
 

सोनिया गांधी पर गिरिराज सिंह की नस्लभेदी टिप्पणी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर ऐसा कुछ कहा है जो नस्लवाद के दायरे में आ सकता है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने पिछले दिनों संसद में महिलाओं के रंग पर टिप्पणी कर बवाल मचाया था. उन्हीं के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं विवादित बोल के लिए सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर ऐसा कुछ कहा है जो नस्लवाद के दायरे में आ सकता है.

Advertisement

फिर अपनी कही बात में फंसे गिरिराज सिंह

हाजीपुर में गिरिराज सिंह ने कहा, 'अगर राजीव गांधी कोई.... लेडी से ब्याह किए होते, गोरी चमड़ी न होती तो क्या.... कांग्रेस पार्टी नेतृत्व स्वीकारती क्या?'

गौरतलब है कि ज्यादा दिन नहीं बीते जब संसद में महिलाओं के रंग पर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव की टिप्पणी पर बवाल मचा था. बावजूद इसके गिरिराज कोई सबक नहीं सीख पाए और नस्लवादी बयान दे डाला. बहरहाल गिरिराज कांग्रेस पर निशाना साधने के मूड में थे. उन्होंने राहुल की गैरहारिजी पर चुटकी ली और इसकी तुलना लापता मलेशियाई विमान से कर दी.

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज ने नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान जाने की बात कही थी. चुनाव प्रचार के दौरान उन पर नफरत फैलाने का भाषण देने का मामला भी दर्ज हुआ था. लेकिन इन सबके बावजूद विवादों से उनका नाता टूटा नहीं है.

Advertisement
Advertisement