केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को पटना के दानापुर पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. कहा कि नीतीश जी मजार पर चादर चढ़ा लें, हज करने के लिए चले जाएं, मगर वो भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. बिहार में जंगल राज पार्ट-2 सुपर की शुरुआत हो चुकी है. अब तो विधायक पत्रकार, डॉक्टर और आम लोगों को पिस्टल का भय दिखा रहे हैं.
दानापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सहित जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) पर जमकर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मजार पर चादरपोशी करने को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री मजार पर चादर चढ़ा लें, हज के लिए मक्का-मदीना भी चले जाएं फिर भी वो कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, वो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़ दें.
'सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का'
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा पिस्टल लहराने के मामले पर कहा कि जदयू के नेता हों या राजद के, इन लोगों में प्रशासन का डर समाप्त हो गया है. इन पर कहावत 'सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का' लागू होता है. जदयू विधायक भागलपुर में इससे पहले ऐसा कारनामा कर चुके हैं. अब तो बिहार में जंगल राज पार्ट-2 सुपर आ चुका है.
'90 में लालू जी की एक मुहिम थी'
अब जदयू विधायक पत्रकार से लेकर डॉक्टर और आम लोगों को भी पिस्टल से डरा रहे हैं. लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 90 में लालू जी की एक मुहिम थी कि गाड़ी से पति-पत्नी को उतारकर लूट लेना. वही शासन फिर से आ चुका है. पिस्टल आत्म सुरक्षा के लिए मिलती है, न कि प्रदर्शन करने के लिए.
दबंगई को लेकर चर्चा में जेडीयू विधायक
दरअसल, बीते दिनों गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मायागंज के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थे. उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे. विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए थे. इसके बाद वो वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए.
इसके बदा जब वो पटना में जनता दल यूनाइटेड ऑफिस पहुंचे तो यहां पत्रकारों के सवाल, 'विधायक जी आप पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में क्यों गए थे?' पर उनका पारा हाई हो गया और गालियां देनी शुरू कर दी. विधायक गोपाल मंडल कहने लगे- 'हां, हम अभियो (अभी भी) रखे हैं, दिखाएं क्या. क्या कहना चाहते हो... रखते हैं पिस्टल.