अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुस्लिम आबादी को लेकर नया बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि मुसलमानों की बढ़ती आबादी को रोकने के लिए कानून बनाकर नीति को अमल में लाने की जरूरत है और अगर कोई नियम नहीं मानता है तो उससे मताधिकार छीन लेना चाहिए.
गिरिराज सिंह ने पीयू रिसर्च सेंटर का दावे को आधार बनाते हुए कहा, 'आने वाले समय में भारत मुस्लिम जनसंख्या का सबसे बड़ा आबादी वाला देश होगा. समय आ गया है कि सनातनियों को मठ मंदिर छोड़कर समाज में निकलना होगा ताकि धर्म की रक्षा हो सके.'
सिंह ने आगे कहा, 'सरकार को चाहिए कि वह मुस्लिमों की बढ़ती आबादी को रोकने के लिए कानून बनाकर नई नीति लाए. इस नीति का सख्ती से पालन हो और अगर कोई इसकी अवहेलना करता है और आबादी बढ़ाता है तो ऐसे लोगों से मताधिकार छीन लेना चाहिए.'
जनगणना की रिपोर्ट पर जताई थी चिंता
गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में केंद्रीय मंत्री ने 2011 की जनगणना के धार्मिक रिपोर्ट में अल्पसंख्यक की जनसंख्या में बढ़ोतरी पर चिंता जताई थी. उन्होंने तब कहा था कि यह देश की जनता के साथ-साथ विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओ के लिए चिंता का विषय है.
मुस्लिमों की बढ़ती आबादी के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार मानते हुए सिंह ने तब कहा था, 'इसकी जिम्मेवार कांग्रेस है, जिसने सामान्य जनसंख्या नीति नहीं बनाई.'