केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि नवादा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के 3 नेताओं को दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है, इस मुद्दे को लेकर वह जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे.
गिरिराज सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप उर्फ जीतू, बजरंग दल कार्यकर्ता जीतू स्वर्णकार और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा को पिछले दिनों पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के यह तीनों नेता नवादा में दंगों के दौरान शांति और सौहार्द फैलाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उल्टा उन्हें दंगा भड़काने के आरोप में जेल में डाल दिया गया है.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के नाम पर हिंदुओं को अपमानित और दबाने की कोशिश कर रहे हैं. गिरिराज ने कहा कि वह भविष्य में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के उन नेताओं से जेल में जाकर मिलेंगे जिन्हें प्रशासन ने गलत आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाला होगा.
गौरतलब है कि रविवार को गिरिराज सिंह ने जेल में बंद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के परिवार वालों से नवादा में मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया था. दंगे के रुपयों के परिवार वालों से मिलकर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके साथ खड़े हैं, क्योंकि उन्हें गलत तरीके से झूठे केस में फंसाया गया है.
नवादा जेल में दंगे के आरोपियों से मुलाकात और फिर उनकी परिवार वालों से मुलाकात पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कोई भी काम चोरी चुपके नहीं किया बल्कि डंके की चोट पर किया और संवैधानिक तरीके से है.