scorecardresearch
 

बिहार: तीन पुलिसकर्मियों पर लड़की को अगवाकर गैंगरेप का आरोप

मधुबनी में जिला मजिस्ट्रेट के एक बॉडीगार्ड सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है. तीनों पर पुलिस लाइन के पास 20 साल की एक लड़की के साथ रेप का आरोप है.

Advertisement
X
तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

Advertisement

बिहार के मधुबनी जिले में जिला मजिस्ट्रेट के एक बॉडीगार्ड सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है. तीनों पर पुलिस लाइन के पास 20 साल की एक लड़की के साथ रेप का आरोप है.

लड़की को नशा खिलाकर किया अगवा
मधुबनी के एसपी अख्तर हुसैन ने रविवार को कहा कि बॉडीगार्ड की पहचान अनिल सिंह के रूप में हुई है. लड़की को शनिवार की रात लक्ष्मीसागर क्षेत्र के उसके घर से पास के एक खेत तक वही ले गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने दो साथियों के साथ मिलकर लड़की को नशे की दवा दी. बाद में उसका मुंह बंद कर गैंगरेप किया.

बॉडीगार्ड सस्पेंड, दूसरों के खिलाफ जांच जारी
हुसैन ने कहा कि लड़की को तलाश रहे रिश्तेदारों को वह बिना कपड़ों के और अधमरी हालत में खेत में मिली. पीड़ित के बयान के आधार पर सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. घटना के बाद से फरार बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. दो अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement