फिल्म 'द केरल स्टोरी' की तरह मिलता-जुलता मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है. एक हिंदू लड़की से एक मुस्लिम युवक ने पहले दोस्ती किया. फिर उसके साथ प्यार किया. इसके बाद उसे दुबई ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और शादी कर लिया. आरोप है कि शादी के चार साल बाद लड़की को दुबई में ही छोड़कर उसके सारे गहने ,पैसे और पासपोर्ट सहित अन्य सामान लेकर युवक भारत आ गया.
दरअसल, ये पूरा मामला उस समय सामने आया जब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली एक हिंदू लड़की बिहार में मोतिहारी के सेमरा बेलवातिया गांव पहुंची. इसके बाद वह पति तारिक रेजा के घर गई. मगर, उसके पति और परिजनों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसे वहां से भगा दिया. फिर पीड़ित लड़की ने गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने अपनी आपबीती बताई.
दुबई से पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली भेजा
पीड़ित लड़की ने बताया कि उसने तारिक रेजा के साथ पढ़ाई की थी. वह जब पैसा कमाने के लिए दुबई चला गया, तो उसने अपने पैसे से उसका पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली भेजा और उसके पास दुबई चली गई. आरोप है कि बाद में तारिक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बना दिया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के चार साल तक तारिक के साथ पति-पत्नी के रूप में जीवन बिताया.
मुस्लिम युवक ने गांव आकर कर ली दूसरी शादी
लड़की ने बताया कि पिछले साल तारिक ने उसके पांच लाख रुपये ,गहने, पासपोर्ट व अन्य कीमती सामान लेकर भारत भाग आया. काफी मसक्कत के बाद उसने दोबारा अपना पासपोर्ट बनवाया और वह यहां आई. इसी बीच तालिक ने दूसरी शादी भी कर ली है. यह सुनकर सरपंच और अन्य ग्रामीण भी तालिक के घर गए, लेकिन उसके घर वालों ने उनकी एक नहीं सुनी और लड़की को अपनाने से साफ इनकार कर दिया.
लड़के के घर पर पीड़िता बैठी धरने पर
इसके बाद लड़की ग्रामीणों के साथ मिलकर लड़के के दरवाजे पर ही न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं, गांव के सरपंच मो. आदम ने बताया कि मंगलवार की शाम पीड़ित महिला गांव पहुंची है और उसने अपना पूरा दास्तान बताई है. इसके बाद गांव मे पंचायत भी कराई गई, लेकिन तारिक और उसका परिवार उसे अपनाने से इनकार कर रहा है. अब पुलिस और न्यायालय ही न्याय दिला सकती है.