बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक युवती के छेड़खानी का विरोध करने पर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के अनुसार बाबू विषुनपुर गांव में पिंटु राय गांव के ही एक 18 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था जिसका विरोध युवती कर रही थी. इसके बाद दोनों के परिजन भी वहां पहुंच गए और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान भीड़ में किसी ने युवती को चाकू मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जादोपुर के थाना प्रभारी ज्वाला सिंह ने गुरुवार को बताया कि इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला किया गया था जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. गांव में घटना के बाद तनाव व्याप्त है.