scorecardresearch
 

Bihar: प्रेमी से शादी कर 42 दिन बाद लौटी युवती, बोली- ये लीजिए बालिग होने के सबूत

Bihar News: मुजफ्फरपुर से किडनैप हुई युवती अचानक 42 दिन बाद अपने प्रेमी से शादी के बाद घर लौट आई. पुलिस से कहा कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ शादी की है. साथ ही अपने बालिग होने और शादी करने के सबूत दिए. युवती ने कहा वह मुस्लिम है और उसका पति हिंदू, ऐसे में दोनों को जान का खतरा है.

Advertisement
X
प्रेमी से शादी के घर लौटी युवती बोली- जान का खतरा
प्रेमी से शादी के घर लौटी युवती बोली- जान का खतरा

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. उसके परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था. युवती 42 दिन बाद अचानक गांव लौटी और सीधे डीएसपी टाउन ऑफिस पहुंच गई. वहां उसने अपने शादीशुदा होने और बालिग होने के सबूत पेश किए.   

Advertisement

युवती के घर से भाग जाने के बाद उसके परिजनों ने आहियापुर थाने में अभिषेक कुमार, मुकुल कुमार, सचिदानंद राय, पवन कुमार राय समेत 5 नामजत लोगों के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था. युवती ने पुलिस को बताया कि वह 4 साल से अभिषेक को जानती है और दोनों के घर पास में हैं. दोस्ती के बाद हम शादी करना चाहते थे. 

हिंदू-मुस्लिम होने की वजह से परिजन शादी के खिलाफ

युवती ने कहा कि दोनों के परिजन इस शादी के इसलिए खिलाफ थे क्योंकि वह मुस्लिम है और अभिषेक हिंदू है. फिर हम दोनों ने घर से भागकर दिल्ली गए और वहां कोर्ट में शादी की. युवती ने पुलिस के सामने अपने बालिग होने और शादी करने के सबूत रखे और कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. हम दोनों को परिजनों से जान का खतरा है. 

Advertisement

युवती बालिग है और उसने की है कोर्ट मैरिज- डीएसपी राघव 

इस मामले पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया पिछले महीने अहियापुर थाना में शाहबाजपुर से एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था. अनुसंधान के क्रम में लड़की बरामद हुई है और 164 का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. युवती बालिग है और वह अपनी मर्जी से गई थी. दोनों ने कोर्ट में शादी की है. 

Advertisement
Advertisement