scorecardresearch
 

गोपालगंज: छात्रा को देख मनचला कर रहा था गंदे इशारे, लड़की की मां ने बीच सड़क जमकर पीटा

गोपालगंज से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बीच सड़क एक छात्रा की मां मनचले की जमकर धुनाई कर रही है. मंगलवार की देर शाम छात्रा घर लौट रही थी. उसी दौरान मनचला छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा की मां ने उसे ऐसा करते रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
महिला ने मनचले की बीच सड़क जमकर की पिटाई
महिला ने मनचले की बीच सड़क जमकर की पिटाई

बिहार के गोपालगंज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां बीच सड़क एक मनचले की जमकर धुनाई की जा रही है. आरोप है मनचला लड़का स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है. छात्रा की शिकायत पर उसकी मां ने मनचले को रंगे हाथों पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

यह घटना गर थाना क्षेत्र के हजियापुर की है, मंगलवार की देर शाम छात्रा घर लौट रही थी. उसी दौरान मनचला छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा की मां ने उसे ऐसा करते रंगे हाथों पकड़ लिया फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि कुछ लड़के स्कूल आती-जाती छात्रों के साथ छेड़छाड़ करते थे और गंदे इशारे करते थे. 

मनचले की बीच सड़क जमकर हुई पिटाई 

छात्रा की मां ने एक हाथ से युवक का पैंट पकड़ा और दूसरे हाथ से टी शर्ट फिर उसे लेकर थाने पहुंची और युवक को पुलिस को हवाले किया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की

पुलिस को बताया कि जब बच्चियां स्कूल या कोचिंग जाती है तब कुछ युवक गंदा-गंदा ईशारा करता है और कमेंट्स करता है. इस मामले पर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस एक वीडियों मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

 

(रिपोर्ट- विकास कुमार)

Live TV

Advertisement
Advertisement