बिहार के मधेपुरा जिला के आलमनगर क्षेत्र में झाड़-फूंक के बहाने एक नाबालिग लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरोपी तांत्रिक रिश्ते में लड़की का मौसा है. मामले में एक बड़ा मोड़ तब आया जब तांत्रिक द्वारा दोबारा रेप की कोशिश करने पर लड़की ने उसका लिंग काट दिया. मामले में मधेपुरा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जबकि लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
महिला थाना की प्रभारी प्रमिला के मुताबिक, बीते एक जुलाई को लड़की की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद इलाज के लिए परिवार वालों ने पड़ोस में रहने वाली 55 वर्षीय तांत्रिक महेन्द्र मेहता को बुलाया. तांत्रिक ने लड़की की मां से कहा कि उस पर देवी का प्रकोप है और लड़की को एकांत में ले जाना पड़ेगा. तांत्रिक रिश्ते में लड़की का मौसा है, इसलिए मां ने लड़की को उसके साथ जाने दिया. बताया जाता है कि तांत्रिक झाड़-फूंक के बहाने लड़की को बगीचे में ले गया और वहां उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
दूसरी ओर, लड़की ने बताया कि घटना के अगले दिन जब उसकी मां घर में नहीं थी, तभी तांत्रिक घर में चना मांगने के बहाने घुस गया. तांत्रिक उससे अश्लील बातें करने लगा और शाम को बगीचे में आने को कहा. तांत्रिक को सबक सिखाने के लिए लड़की भी रात आठ बजे बगीचे में गई और अपने साथ एक चाकू भी छिपाकर ले गई.
...और तांत्रिक से लिया बदला
लड़की के मुताबिक, बगीचे में पहुंचते ही तांत्रिक एक बार फिर उससे अश्लील बाते करने लगा. यही नहीं, उसने फिर से रेप करने की कोशिश की, जिसके बाद मौका मिलते ही लड़की ने चाकू से तांत्रिक के लिंग पर वार कर दिया और वहां से भाग गई.
उधर, मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी और ग्रामीणों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. लेकिन लड़की शिकायत लेकर पूर्व जिला पार्षद के पास पहुंची और फिर बुधवार को महिला थाना में मामला दर्ज करवाया गया. सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.