scorecardresearch
 

सारण जिले में बड़ी बहन के सामने छोटी से रेप

बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बड़ी बहन के सामने छोटी बहन के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

Advertisement

बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बड़ी बहन के सामने छोटी बहन के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के गोविंदचक गांव में 16 वर्षीया एक युवती अपनी बड़ी बहन के साथ घर में सोई थी, तभी चार युवक उसके घर में घुस गए और बड़ी बहन के हाथ-पैर बांधकर उसे एक कुर्सी पर बैठा दिया तथा छोटी बहन के साथ चारों ने दुष्कर्म किया. घटना के समय इन दोनों के अलावा परिवार का कोई और सदस्य नहीं था. पीड़िता की मां नर्स का काम करती है, वह अपनी ड्यूटी पर गई थी.

सोनपुर के थाना प्रभारी चंद्रभूषण मिश्रा ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है आरोपी युवक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी बहन के गले से मंगलसूत्र और गहने भी लूट ले गए. उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement