scorecardresearch
 

Video: लड़की की आंखों में आंसू... जुबां पर धीरेंद्र शास्त्री का नाम... रोते हुए बोली- बाबा से मिला दो

पटना के लोगों में बागेश्वर बाबा के लिए लोगों की दीवानगी की कई तस्वीरें सामने आईं. तपती दोपहर में भी लोग धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में यूपी, बिहार, झारखंड के लोग नौबतपुर में 189 साल पुराने तरेत-पाली मठ के पास बने भव्य पंडाल में पहुंचे थे.

Advertisement
X
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री.
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री.

बुधवार को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पटना में आयोजित पांच दिवसीय हनुमान कथा का आज आखिरी दिन था. कथा पूरी करने के बाद धीरेंद्र  शास्त्री पटना एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन से मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना हो गए थे. धीरेंद्र शास्त्री के वापस लौटने पर पटना के लोगों के आंखों में आंसू नजर आए. सैंकड़ोंं लोगोंं की भीड़ बाबा को आखिरी बार देखने के लिए पटना एयरपोर्ट पुहंची थी. 

Advertisement

इस भीड़ में रुचि नाम की एक लड़की भी शामिल थी. पटना एयरपोर्ट के बाहर खड़ी रुचि की आंखों में आंसू थे और वह लोगों से गुहार लगा रही थी कि उसे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करवा दो. जब इस संबंध में आजतक ने रुचि से बात की तो उसने कहा कि वह निजी कंपनी में काम करती है.

रुचि ने आगे कहा कि वह कई दिनों से नौबतपुर तरेत पाली में आयोजित हनुमान कथा में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने के लिए गई थी. मगर, वहां पर भीड़ अधिक होने के कारण उसकी इच्छा पूरी नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें... 'संत के पास चार्टर प्लेन कहां से आया', रनवे पर बाबा बागेश्वर के भक्तों के आने पर भड़कीं JDU-RJD

फिर पता चला कि बाबा आज (बुधवार) को प्लेन से वापस जा रहे हैं तो यहां (पटना एयरपोर्ट) पर नौकरी ताक पर रख कर आ गई. मगर, यहां भी उनके दर्शन नहीं हो पाए. आंखों में आंसू लिए रुचि बार-बार लोगों से यही कहती रही कि एक बार बाबा के दर्शन करा दो, मुझे कुछ नहीं कहना है. 

Advertisement

देखें वीडियो...


चार्टर्ड प्लेन और रनवे पर भीड़ बनाया जा रहा मुद्दा

एक और बाबा के जाने पर उनके भक्त पीड़ा में नजर आए. वहीं, एमपी वापस आने के लिए बाबा के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई थी. एयरपोर्ट पहुंची भीड़ रनवे पर पहुंच गई थी. बाबा को घेर लिया गया था, जिसके कारण एयरपोर्ट से लेकर रनवे तक अफरा-तफरी का माहौल था. इसके लोकर आरजेडी और जेडीयू ने सवाल खड़े किए हैं. 

यह भी पढ़ें... बाबा बागेश्वर के लिए ऐसी दीवानगी... एयरपोर्ट पर नारेबाजी, महिला भक्तों की आंखों में आंसू, रनवे पर टूटे नियम

दोनों ही पार्टियों द्वारा कहा गया है कि इस तरह भीड़ का एयरपोर्ट में घुसना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है. साथ ही कहा गया है कि संत के पास चार्टर्ड प्लेन कहां से आ गया. वहीं, बिहार बीजेपी बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में नजर आई. बीजेपी विधायक द्वारा कहा गया कि नेताओं के समर्थक भी रनवे पर पहुंच जाती है. बाबा के भक्त भी पहुंच गए तो क्या हो गया.

( इनपुट - शुभम लाल )

Advertisement
Advertisement