scorecardresearch
 

बिहार: बेटी को जिस सांप ने काटा उसे बोरे में लेकर अस्पताल-पहुंचे मां-बाप, फिर भी नहीं बची जान

बिहार के आरा में एक लड़की को सांप ने काट लिया तो परिजन मरीज के साथ ही उस सांप को लेकर भी अस्पताल पहुंच गए. हालांकि डॉक्टर को सांप दिखाए जाने के दौरान वो बोरे से बाहर आ गया जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद गार्डों ने लाठी-डंडे से पीटकर सांप को मारा. हालांकि युवती को भी नहीं बचाया जा सका.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के आरा में एक लड़की को सांप ने काटा तो मरीज के साथ ही परिजन उस सांप को लेकर भी अस्पताल पहुंच गए. सदर अस्पताल में जिंदा सांप को देखकर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. 

Advertisement

दरअसल एक युवती को विषैले सांप के काटने के बाद उसके परिजन जिंदा सांप को पकड़कर और उसे बोरे में लेकर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान मरीज के परिजन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को बोरे से जिंदा सांप निकालकर दिखाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच जिंदा सांप अस्पताल के फर्श पर इधर उधर भागने लगा.

सांप को देख अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ इमरजेंसी वार्ड छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. वहीं कुछ देर के बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा लाठी डंडे से सांप को मार दिया गया. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और मरीज वापस आएं.

यहां देखिए वीडियो      

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है जहां दरियापुर के रहने वाले कृष्णा साह की बेटी (उम्र - 20 साल) सपना को दरवाजे के पास बैठे विषैले सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने सांप को पकड़कर कर बोरे में बंद कर दिया. युवती की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों सांप और युवती दोनों को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंच गए. 

Advertisement

हालांकि जब परिजन लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी. सांप के काटने से सपना की मौत हो चुकी थी. मृत युवती के पिता कृष्णा साह ने बताया कि जब उनकी बच्ची सो कर उठी और घर का मुख्य दरवाजा खोलने गई तो वहां पहले से मौजूद सांप ने उसे काट लिया. 

इसके बाद हम लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए और साथ ही सांप को भी ले आए ताकि उसे देखकर डॉक्टर जहर का अंदाजा लगा सकें. इसी दौरान सांप बोरी से बाहर निकल गया. उन्होंने कहा कि जब सांप को हमने पकड़ा था तो उस दौरान उसे मारने का मौका नहीं मिला क्योंकि बेटी की हालत लगातार खराब हो रही थी. 

वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात गार्ड ने बताया कि  एक युवती को सांप ने काट लिया था. परिजन मरीज को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आए थे. परिजनों के द्वारा डॉक्टर को बोरे में रखे सांप को दिखाए जाने के दौरान वो फर्श पर भागने लगा. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद विषैले सांप को मार दिया जिससे माहौल शांत हुआ.

 

Advertisement
Advertisement