बिहार के समस्तीपुर जिले में एक सनकी आशिक ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेमिका की अश्लील फोटो वायरल कर दी. प्रेमिका की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रामबाबू कुमार यादव बेगूसरया जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अगापुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका को बदनाम करने की नियत से उसने यह काम किया.
बताया जा रहा है कि रामबाबू कुमार यादव गांव की एक लड़की से प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था. लेकिन प्रेमिका की शादी समस्तीपुर में हो गई. इसके बाद रामबाबू ने भी शादी कर ली. लेकिन वो अपनी प्रेमिका से रंजिश रखने लगा.
प्रेमिका ने कर ली शादी तो प्रेमी ने कर फोटो वायरल
रामबाबू ने प्रेमिका को बदनाम करने की नियात से उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिससे प्रेमिका की शादी टूट जाए. गांव वालों का कहना है कि दोनों दो बार घर से भागे भी थे. लेकिन बाद में प्रेमिका ने बेवफाई कर दी.
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
इस मामले पर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी रामबाबू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. फोटो वायरल करने वाले मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है. पूरी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.