scorecardresearch
 

ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, फिर लाठी उठाकर आराम से चलता बना बुजुर्ग, VIDEO वायरल

बिहार के गया में एक बुजुर्ग के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई फिर भी वो पूरी तरह से सुरक्षित बच गए. ट्रेन गुजरने के बाद बुजुर्ग आराम से ट्रैक से उठे और लाठी लेकर चलते बने. इस पूरी घटना का स्टेशन पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
X
बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन
बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन

बिहार के गया में एक बुजुर्ग के ऊपर से मालगाड़ी के 10 डिब्बे गुजर गए लेकिन उनका बाल भी बाका ना हुआ. इसके बाद 75 साल के बुजुर्ग ने आराम से अपनी लाठी उठाई और वहां से चलते बने. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना गया के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन की है.

Advertisement

दरअसल गया-कोडरमा रेलखंड पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी सिग्नल के इंतजार में करीब 1-2 घंटे से खड़ी थी. एक बुजुर्ग को दूसरी तरफ जाना था. बुजुर्ग मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से दूसरी तरफ जा रहे थे तभी अचानक सिग्नल ग्रीन  हो गया जिससे ट्रेन खुल गई. 

यहां देखिए वीडियो          

मालगाड़ी के अंदर बुजुर्ग ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए अपना डंडा रेलवे ट्रैक पर नीचे रख दिया. मालगाड़ी के नीचे बुजुर्ग को देखकर स्टेशन पर खड़े यात्रियों की भीड़ वहां पहुंच गई और सब उन्हें देखकर दंग रह गए.

उस वक्त सभी को यही लगा की आज बुजुर्ग की जान चली जायेगी. मालगाड़ी को बुजुर्ग के ऊपर से गुजरता देखकर कई लोग वीडियो बनाने लगे. इस दौरान बुजुर्ग शांत होकर ट्रैक के बीच में लेटे रहे.

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग लेटे रहे और मालगाड़ी के 10 डिब्बे गुजर गए. मालगाड़ी के गुजरने के बाद बुजुर्ग खुद अपना डंडा लेकर खड़े हो गए और आराम से रेलवे ट्रैक पार कर चलते बने. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो शनिवार की शाम का है. (इनपुट - पंकज कुमार)


 

Advertisement
Advertisement