scorecardresearch
 

प्रेम विवाह करने वाले जोड़े पर दबंगों की दादागीरी, 'रंगदारी टैक्स दो वरना गांव छोड़ो'

बिहार के कटिहार में प्रेम विवाह के बाद एक जोड़े को अजीब तरह की समस्या झेलनी पड़ रही है. इस विवाह से दोनों के परिवारों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन गांव के कुछ दबंग उनसे प्रेम विवाह करने के एवज में 50 हजार रुपये रंगदारी टैक्स मांग रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के कटिहार में प्रेम विवाह के बाद एक जोड़े को अजीब तरह की समस्या झेलनी पड़ रही है. इस विवाह से दोनों के परिवारों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन गांव के कुछ दबंग उनसे प्रेम विवाह करने के एवज में 50 हजार रुपये रंगदारी टैक्स मांग रहे हैं.

Advertisement

बिहार के कोसी अंचल का इलाका है कटिहार. यहां के सालमारी क्षेत्र के गोगरा गांव में एक जाति विशेष का वर्चस्व है. इन लोगों की तरफ से गांव में समय-समय पर कई फरमान सामने आते रहते हैं. इस बार दबंगों ने पीड़ित परिवार को कहा है कि या तो वह रंगदारी टैक्स के तौर पर 50 हजार रुपये भरें या फिर गांव छोड़कर चले जाएं.

हालांकि कैमरे के सामने तो दबंग इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना इस गांव के लिए कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी गांव में इस तरह की सजा दी जाती रही है. स्थानीय पुलिस को इस मामले की शिकायत की गई है. पुलिस का कहना है कि हम घटना की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement