scorecardresearch
 

दरिंदगी की इंतेहा, अपराधियों ने बच्ची के हाथ काटे

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस महानिदेशक से अपने भाई को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाने अपने अब्बा और अम्मी के साथ आ रही एक बच्ची के हाथ अपराधियों ने काट डाले.

Advertisement
X

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस महानिदेशक से अपने भाई को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाने अपने अब्बा और अम्मी के साथ आ रही एक बच्ची के हाथ अपराधियों ने काट डाले.

Advertisement

दरभंगा जिले के लहरियासराय थाना क्षेत्र के बेता गांव के रहने वाले ऐनुल अंसारी अपने परिवार के साथ शुक्रवार रात रेलगाड़ी से राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर उतर कर जा रहे थे कि अपराधियों ने उनकी 10 वर्षीय पुत्री उजमा आरा को अपने कब्जे में लेकर उसका दायां हाथ काट दिया.

पुलिस के अनुसार घायल उजमा का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. दर्जी (टेलर) का काम करने वाले ऐनुल ने शनिवार को बताया कि उसके चार वर्षीय पुत्र का अपहरण दरभंगा के ही बॉबी खान और उसके गुर्गे ने एक महीने पूर्व कर लिया है. इस मामले को लेकर उसने लहरियासराय थाने में मामला भी दर्ज करवाया है, परंतु पुलिस द्वारा कोई कारगर पहल नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि अपराधियों को उसने अपने पुत्र को रिहा करने के एवज में दो लाख रुपए भी दिए, परंतु अब वे एक लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं. ऐनुल ने बताया कि इसकी शिकायत करने वह पटना पुलिस महानिदेशक के पास जा रहे थे कि अपराधियों के गुर्गों द्वारा उनकी बेटी के हाथ काट दिए गए. उजमा अपने भाई के अगवा होने के मामले में गवाह बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement