बिहार के गोपालगंज में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई 13 मौतों से प्रशासन और सरकार दोनों सकते में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां एक ओर मौत के पीछे जहरीली शराब के कारण से इनकार नहीं किया है, वहीं एसपी रवि रंजन कुमार ने कड़ा एक्शन लेते हुए गुरुवार को नगर थाने के कुल 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
निलंबित अधिकारियों में नगर थाने के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों की उपेक्षा करने के कारण निलंबित किया गया है. निलंबन के बारे में बात करते हुए एसपी रवि रंजन ने कहा, 'बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद नगर थाना के पुलिसकर्मी ने इलाके में कोई जांच या छापेमारी नहीं की. जबकि उनके इलाके खजूर वानी में अवैध शराब बनाने का कम चल रहा था.'
पढ़ें, नीतीश बोले- गोपालगंज हादसे के पीछे हो सकती है जहरीली शराब
बिहार सरकार के शराबबंदी अभियान गहरा झटका तब लगा जब गोपालगंज में बुधवार को 13 मौतों के अगले ही दिन गुरुवार को इलाके से 1000 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया. पुलिस ने जमीन खोद कर शराब जब्त की.