पूर्वी चंपारण को गोपालगंज से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण डुमरिया पुल को प्रशासन ने बंद कर दिया है. गंडक नदी पर बने इस पुल के नीचे पानी के दबाव की वजह से काफी तेजी से कटाव हो रहा था जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन इस पुल को परिचालन के लिए बंद कर दिया है. पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन कटाव को रोकने के लिए मरम्मत का कार्य करवा रहा है.
बता दें कि नेशनल हाईवे- 28 पर स्थित यह पुल गुवाहाटी को दिल्ली से जोड़ता है. डुमरिया पुल पर स्थित हालात का जायजा लेने के लिए शनिवार को आज तक की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद पाया गया कि पश्चिम चंपारण की ओर डुमरिया पुल का जो हिस्सा है उसके नीचे काफी तेजी से कटाव हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ा बाढ़ का कहर, ट्रैक के पास पहुंचा पानी, कई ट्रेनें डायवर्ट
पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर इस कटाव को रोकने के लिए मरम्मत का काम कर रहा है. प्रशासन की ओर से जो हिस्सा कट चुका है उसको भरने के लिए बालू के बोरे लगातार गिराए जा रहे हैं और साथ ही बोल्डर पीचिंग का भी काम किया जा रहा है.
बता दें, 2 दिन पहले जिस तरीके से गंडक नदी पर कई तटबंध टूट गए उसकी वजह से डुमरिया पुल पर भी कटाव होने लगा. डुमरिया पुल के नीचे बना गाइड बांध भी शुक्रवार को ध्वस्त हो गया जिसके बाद से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में बागमती का कहर, कई घर डूबे, कई जगहों पर सड़क संपर्क टूटा
नेशनल हाईवे- 57 के पेट्रोलिंग इंचार्ज संजय मिश्रा ने बताया कि डुमरिया पुल के नीचे तकरीबन 50 फीट तक कटाव हुआ है जिसके बाद जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर मरम्मत का काम कर रहा है. संजय मिश्रा पेट्रोलिंग इंचार्ज ने कहा, "गंडक में आई बाढ़ की वजह से 50 फीट तक डुमरिया पुल के नीचे कटाव हुआ है. प्रशासन मरम्मत का काम कर रहा है और अगले 24 घंटे में पूरा मरम्मत का काम हो जाएगा."