scorecardresearch
 

गोपालगंज में गर्भवती को नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा पर दिया बच्चे को जन्म

बिहार के गोपालगंज में एक गर्भवती ने ई-रिक्शा पर बच्चे को जन्म दिया. महिला के परिजनों का कहना है कि एंबुलेंस के लिए फोन किया था. एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद गर्भवती की हालत बिगड़ती देख ई-रिक्शा से लेकर अस्पताल के लिए निकले. इसी दौरान रास्ते में उसने बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
X
इसी ई-रिक्शा में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म
इसी ई-रिक्शा में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के गृह जिले में एंबुलेंस (Ambulance) नहीं मिलने के कारण गर्भवती ने ई-रिक्शा (E-rickshaw) में ही बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद किसी तरह जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया. परिवार का ये भी आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की मदद के लिए स्वास्थ्य कर्मी आगे नहीं आया.

Advertisement

गौरतलब है कि गोपालगंज में मांझा प्रखंड के भैसहीं गांव के मनोज कुमार की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. इस पर परिवार ने एंबुलेंस के लिए फोन किया. एक घंटे के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. उधर, गर्भवती की हालत बिगड़ती जा रही थी.

महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया

इस पर परिवार के लोग ई-रिक्शा से महिला को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए निकल पड़े. अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. परिवार का आरोप है कि जच्चा-बच्चा की मदद के लिए कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचा. 

एंबुलेंस को लेकर परिजनों का आरोप

परिजनों का कहना है कि समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. गर्भवती की हालत बिगड़ती जा रही थी. इसी वजह से उसे ई-रिक्शा से सदर अस्पताल ले जाने के लिए निकले थे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया.

Advertisement

सदर अस्पताल प्रबंधक का बयान

इस मामले में जब सदर अस्पताल प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि यह सही है कि महिला ने ई-रिक्शा पर ही बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल में आते ही स्वास्थ्यकर्मियों ने जच्चा-बच्चा का इलाज किया. दोनों सुरक्षित हैं.

 

Advertisement
Advertisement