केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी लागू होने के बाद अब नसबंदी को लेकर कानून बनना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने यह बयान अपने संसदीय क्षेत्र नवादा में रविवार को दिया.
देश में नोटबंदी लागू होने के बाद बीजेपी के एक और नेता संजय पासवान ने कुछ दिन पहले देश में नसबंदी को लेकर नया कानून बनाने की वकालत की थी और अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नसबंदी को लेकर नए कानून बनाने की बात कही है.
नवादा में मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तेजी से देश की आबादी बढ़ रही है, ऐसे में हर तरीके की समस्याओं से बचने के लिए नसबंदी के जरिए आबादी पर काबू पाना जरूरी है. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने इसी साल अप्रैल में एक विवादास्पद बयान दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि सभी धर्मों के लोगों को केवल दो बच्चे पैदा करने चाहिए और इसे लेकर कानून की बनना चाहिए.