मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा है पृथ्वी लोगों की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है लेकिन उनके लालच को नहीं. देश के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने यह बयान दिया. भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी का जिक्र किया और कहा कि बापू ने भी कहा था कि पृथ्वी, इस पर रहने वाले लोगों के सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है लेकिन उनके लालच को नहीं. नीतीश ने कहा कि लोगों को लालच से परहेज करना चाहिए और इससे छुटकारा पाना चाहिए.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रखी है और कई बार अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया है कि कफन में जेब नहीं होती है. इसी संदर्भ में नीतीश ने पिछले दिनों भागलपुर में उजागर हुए सरकारी खातों से पैसों की अवैध निकासी घोटाले मामले का जिक्र करते हुए कहा यह घोटाला भी लोगों के मन में धन को लेकर लालच की वजह से हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घोटाले को पिछले हफ्ते उन्होंने ही उजागर किया था और अब इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा कराई जा रही है. नीतीश ने चेताया के इस घोटाले में जो भी लोग शामिल होंगे चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या बैंक अधिकारी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नीतीश ने राज्य में सक्रिय बालू माफिया पर भी कठोर कार्रवाई करने का जिक्र किया. गौरतलब है कि, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पिछले दिनों दस्तावेज के साथ सबूत दिखाकर आरोप लगाया था कि राज्य में सक्रिय बालू माफिया राष्ट्रीय जनता दल के लिए राजनीतिक फंडिंग करते हैं. 2 अक्टूबर से बिहार सरकार बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम की शुरुआत करेगी, इस बात की भी जानकारी नीतीश ने अपने भाषण के दौरान दी.