बिहार के मुंगेर में एक वीआईपी शादी समारोह में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गईं. शादी में हर्ष फायरिंग पर रोक के बाद भी शहर के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी की शादी में जमकर गोलियां चलाई गईं.
इस दौरान दूल्हे के परिजन भी दूल्हे के साथ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सैकड़ों की भीड़ में दूल्हे राजा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कई राउंड फायरिंग की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए 30 सेकेंड के वीडियो में गोलियां की संख्या गिनना भी मुश्किल है.
अब इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर दूल्हे सहित तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मुख्यालय के डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक तस्वीरें 11 फरवरी की है जिसमे हाथों में राइफल लिए दूल्हे राजा निशाना साधते और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मामला दर्ज कर दूल्हे राजा सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि दूल्हे और परिजनों के द्वारा फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, माहोली गांव निवासी किशोर यादव के पुत्र सूरज कुमार की शादी थी जिसमें बारात निकलने के दौरान दूल्हा सूरज कुमार और अन्य परिजनों ने फायरिंग की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दिख रहे सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है और बरामद होने के बाद ये हथियार वैध हैं या अवैध इसकी भी जांच की जाएगी. बता दें कि दूल्हे सूरज के पिता किशोर यादव सामाजिक कार्य करते हैं जबकि कासिम बाज़ार थाना क्षेत्र के खोजा बाजार के रहने वाले लड़की के पिता सुनील राय वर्तमान में मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर हैं.
ये भी पढ़ें: