बिहार के मुंगेर में बदमाशों ने एसडीओ आवास के पास तैनात गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश लोहे के पाइप चोरी करने आए थे. गार्ड ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्यों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे लगभग 10 बदमाश लोहे के पाइप चोरी करने आए थे. जब वहां मौजूद गार्ड किशुन सिंह ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने उस पर आठ राउंड फायरिगं कर दी. इस दौरान गार्ड बाल-बाल बच गया. मगर, एक गोली उसके कनपटी को छुते हुए निकल गई. इसके बाद उसने अन्य गार्ड की मदद से एसडीओ आवास के अंदर भागकर अपनी जान बचाई.
पाइप चोरी करने आए बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली
वहां मौजूद गार्ड की मदद से पीड़ित गार्ड को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पीड़ित गार्ड धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि एसडीओ आवास से महज कुछ ही दूरी पर पानी के लिए कुछ सरकारी पाइप रखे हुए हैं. इन पर बदमाशों की काफी दिनों से नजर थी. इसके बाद उन्होंने बीती रात वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में एसपी जग्गूनाथ रेड्डी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी विभाष यादव उर्फ विभिया, मो.जहीर और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य सात बदमाशों के गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है.