scorecardresearch
 

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे ये दिग्गज नेता...

बीते दिनों बिहार की सियासत में चले उठा पटक के बाद आखिरकार नीतीश कुमार की जीत हो ही गई. नीतीश 22 फरवरी को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. ये चौथा मौका है जब नीतीश के सिर पर बिहार का ताज सजने जा रहा है.

Advertisement
X

बीते दिनों बिहार की सियासत में चले उठापटक के बाद आखिरकार नीतीश कुमार की जीत हो ही गई. नीतीश 22 फरवरी को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. ये चौथा मौका है, जब नीतीश के सिर पर बिहार का ताज सजने जा रहा है.

Advertisement

रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई खास मेहमान हिस्सा लेने वाले हैं. मेहमानों की फेहरिस्त में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, बिहार कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी, INLD के अभय और दुष्यंत चौटाला शामिल होंगे.

खबर है कि नीतीश की ताजपोशी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई  भी उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसके बाद राज्यपाल ने नीतीश को सरकार बनाने का न्योता दिया था.

Advertisement
Advertisement