गुजरात में उत्तर भारतीय मजदूरों के खिलाफ हिंसा के बीच बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. बिहार में सत्ता पक्ष और मुख्य विपक्षी पार्टी राजद आमने-सामने है. वहीं कांग्रेस बचाव की मुद्रा में है.
दरअसल, बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर पर गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है.
बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी ठाकोर सेना बनाकर बेवजह अल्पेश को बदनाम कर रही है. बता दें कि बिहारियों पर हमले के पीछे ठाकोर सेना का नाम आ रहा है. इसे अल्पेश ठाकोर का संरक्षण मिला हुआ है.
इस बीच अल्पेश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह उत्तर भारतीयों पर गुजरात के लोगों का रोजगार हड़पने का आरोप लगा रहे हैं. यह वीडियो बीते 7 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो में अल्पेश कह रहे हैं , ''गुजरात के कई लोग मुझसे मिलने आते हैं और बोलते हैं कि उन्हें कोई रोजगार पर नहीं रखता है. हमें कहा जाता है कि आप लोग मजदूरी नहीं कर पाएंगे, हम बाहर से मजदूर लाएंगे.''
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी अल्पेश ठाकोर पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बिहार के कांग्रेस सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर को बिहार आने की चुनौती देते हुए कहा कि आइये आपका स्वागत गुलाब से होगा. अजय आलोक ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी की नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि डर के मारे पलायन कर रहे यूपी- बिहार के लोगों को आश्वस्त नहीं कर सकते तो सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. वहीं जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने भी गुजरात सरकार को इस मामले में कड़े कदम उठाने को कहा.