scorecardresearch
 

मोदी पर नीतीश कुमार का तंज, 'महाभारत काल से ही विकसित है गुजरात'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बीजेपी बिहार के प्रति निष्ठावान नहीं है. बिहार में अगर कुछ भी निगेटिव होता है तो बीजेपी को बडी़ खुशी होती है. ये उस राज्य की चर्चा करते हैं जो पहले से ही विकसित है. जो विकसित है उसे और विकसित करना कौन सी बड़ी बात है. बड़ी बात होती है बिहार जैसे पिछड़े राज्य को विकसित बनाना.

Advertisement
X
फाइल फोटो: नीतीश कुमार
फाइल फोटो: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के बहाने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया है. उन्होंने बिना नाम लिए मोदी के विकास के दावों की हवा यह कहकर निकालने की कोशिश की, कि गुजरात तो महाभारत काल से ही विकसित है.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार के प्रति निष्ठावान नहीं है. उन्होंने कहा, 'बिहार में अगर कुछ भी निगेटिव होता है तो बीजेपी को बडी़ खुशी होती है. ये उस राज्य की चर्चा करते हैं जो पहले से ही विकसित है. जो विकसित है उसे और विकसित करना कौन सी बड़ी बात है. बड़ी बात होती है बिहार जैसे पिछड़े राज्य को विकसित बनाना.'

नीतीश ने कहा कि गुजरात महाभारत काल से ही विकसित है. मथुरा छोड़ कर भगवान कृष्ण ने द्वारिका में राजधानी बनाई थी जो की पोर्ट सिटी था और आज भी है. भगवान कृष्ण के पास सबसे बड़ी सेना थी, उनकी नीतियां पूरे देश में चलती थी. बिहार ज्ञान की धरती है. यहां चाणक्य और आर्यभट्ट जैसे लोग रहे हैं. नालंदा और विक्रमशिला जैसे प्राचीन विश्वविद्यालय रहे हैं. शासन चलाने की दक्षता बिहार के पास ही है.

Advertisement

नरेन्द्र मोदी की बिहार की रैलियों में बिहार के पिछड़ेपन की चर्चा पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शौचालय निर्माण के लिए एपीएल के लिए भी योजना बनी है. उन्होंने कहा बिहार ऐसा पहला राज्य है जहां स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ने वालों के लिए घर में अपना शौचालय होना अनिवार्य है. महिला साक्षरता अभियान में भी बिहार सबसे आगे है.

कानून व्यवस्था की बात करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार अपराधियों को सजा दिलाने में सबसे आगे है लेकिन इसकी चर्चा कोई नही करता.

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की रैली में बिजली की चर्चा की गई तो लोग उठ कर जाने लगे क्योंकि बिहार में जहां बिजली का खम्भा और तार है वहां 16 से 20 घंटे तक बिजली रहती है. अभी 2300 मेगावाट की खपत है इस साल के अंत तक यह 3000 मेगावाट हो जाएगा और अगले साल 4000 मेगावाट खपत हो जाने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा बिहार देश का पहला राज्य है जहां मानव विकास सूचनांक तय किए गए हैं. लेकिन जहां कुपोषण है शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है वहां विकसित होने का हल्ला किया जाता है.

नीतीश कुमार ने कहा कि विकास का मतलब होता है सबको साथ लेकर चलना. ऐसा नही है कि एक जमात के आ जाने से देश में कोई सरकार चला सकता है. भारत विशाल देश है और इसमें कई धर्म मजहब और जाति के लोग रहते हैं. देश पर वही राज कर सकता है जो सबको लेकर चल सके.

Advertisement
Advertisement