बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे ने समय से पहले सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने पर कहा है कि यह उनका अधिकार है. इसलिए उन्होंने वीआरएस लिया है. सुशांत केस से उनके वीआरएस का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह लगातार अफवाहों से परेशान हैं.
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, 'वीआरएस लेना मेरा अधिकार है. मैंने वीआरएस लिया है. मैं लगातार अफवाहों से परेशान रहा. 34 साल की सेवा में कोई नेता मेरी एक भी गलती बता दे. कोई भी बता दे कि मैंने किसी दल को नुकसान या फायदा पहुंचाने की कोशिश की.'
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैंने किसी अपराधी को बख्शा नहीं. 50 से ज्यादा एनकाउंटर किए. 34 वर्षों तक ईमानदारी और निष्पक्षता से काम किया. उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत के केस से मेरे वीआरएस का कोई संबंध नहीं है.
चुनाव लड़ने के कयास पर क्या बोले
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि चुनाव मैं लड़ूंगा ये मैंने कब कहा. हालांकि बक्सर, औरंगाबाद, वाल्मीकिनगर से भी लोग चुनाव लड़ने के लिए बोल रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार के मुख्यमंत्री नतीश कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेहतर प्रशासक और हस्तक्षेप नही करने वाले मुख्यमंत्री हैं.
असल में, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुखर रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के वीआरएस लेने को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे हैं. सुशांत सिंह मामले में जांच को लेकर मुंबई से लेकर पटना तक काफी हंगामा देखने को मिला, जिसमें गुप्तेश्वर पांडे काफी सक्रिय रहे. लेकिन उनके विधानसभा चुनाव से पहले वीआरएस लेने को लेकर शिवसेना ने निशाना साधा है.
शिवसेना ने साधा निशाना
वीआरएस लेने पर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गुप्तेश्वर पांडे पर निशाना साधा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर राजनीति करनी है तो जम के करो, चुनाव लड़ना है तो साहस और सत्य पर लड़ो. मगर इस ‘गुप्त’ तरीके से किसी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से अपने कैंपेन की शुरुआत करना, बहुत दुखदाई और दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान आपको सफलता से पहले सदबुद्धि दे, यही मनोकामना है.
गुप्तेश्वर पांडे ने ऐसे समय में वीआरएस लिया है जब बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं. कहा जा रहा है कि वह एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि उन्होंने इसे राजनीति से जोड़े जाने को खारिज किया है.