scorecardresearch
 

लालू प्रसाद का फेसबुक पेज हैक करने वाला निकला इंजीनियरिंग स्टूडेंट, गिरफ्तार

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के फेसबुक पेज को हैक करने वाले दिव्यांशु कुमार उर्फ गोलू को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वैशाली जिले में पुलिस के गिरफ्त में आया दिव्यांशु इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. उसके पिता सऊदी अरब में रहते हैं.

Advertisement
X
दो बार हैक हुआ था लालू प्रसाद का फेसबुक पेज
दो बार हैक हुआ था लालू प्रसाद का फेसबुक पेज

Advertisement

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के फेसबुक पेज को हैक करने वाले दिव्यांशु कुमार उर्फ गोलू को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वैशाली जिले में पुलिस के गिरफ्त में आया दिव्यांशु इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. उसके पिता सऊदी अरब में रहते हैं.

तेजस्वी यादव ने दर्ज कराई थी एफआईआर
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए ईओयू की साइबर अनुसंधान से जुड़ी टीम 15 दिनों की मेहनत के बाद उसे पकड़ने में कामयाब हुई है. जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु ने 8 और 11 मार्च को दो बार लालू प्रसाद यादव के फेसबुक पेज को हैक कर आपत्तिजनक सांप्रदायिक पोस्ट और तस्वीरें डाल दी थी. मामला सामने आने पर लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 13 मार्च को पटना के सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी.

Advertisement

पिता के नाम पर जारी है सिम
एफआईआर दर्ज होने के कुछ दिनों बाद 5 अप्रैल को ईओयू को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया था. एएसपी निलेश कुमार और इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह की टीम ने मामले की तहकीकात की. आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए मोबाइल नंबर 7079858737 का इस्तेमाल किया गया था. यह सिम विजय कुमार सिंह के नाम पर जारी किया गया था. फिलहाल वह सऊदी अरब में रहता है.

सोशल मीडिया का जानकार है छात्र
जांच टीम को पता चला कि इस नंबर का सिम दिव्यांशु इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद ईओयू ने मंगलवार को वैशाली में उसके घर जाकर गिरफ्तारी की. दिव्यांशु वैशाली जिले के सराय थाना के महमदाबाद अलावलपुर का रहनेवाला है. पटना साहिब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र दिव्यांशु को फेसबुक, ट्विटर समेत सोशल मीडिया की गहरी जानकारी है. न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया.

मंत्री ललन सिंह भी हो चुके हैं शिकार
राजनेताओं सहित कई सेलिब्रेटिज पहले भी साइबर अपराधों का शिकार बनते रहे हैं. बीते दिनों कुछ आईपीएस अफसरों का भी फर्जी फेसबुक एकाउंट बना दिया गया था. बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह का फर्जी एकाउंट बनाने वालों को सचिवालय पुलिस ने पकड़ा था.

Advertisement
Advertisement