बिहार में वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र स्थित नयागांव में रविवार को हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 6 छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. हादसे को लेकर पुलिस ने माना कि आरोपी ट्रक ड्राइवर ने शराब पी हुई थी. साथ ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के अन्य कागजात भी नहीं थे. इसी के साथ आरोपी ट्रक ड्राइवर ने भी कहा कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. बता दें, आरोपी ट्रक ड्राइवर सीएम नितीश कुमार के गृह जिले नालंदा का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग भोज खाकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि, अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. सड़क पर भारी जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाया.
ड्राइवर बोला- मैंने शराब पी थी
हादसे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक मुकेश रौशन मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली. बताया जा रहा है कि घटना के बाद वारदात वाली जगह पर भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक में घुस कर अधमरा कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के बीच किसी तरह आरोपी ट्रक ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में घायल आरोपी ट्रक ड्राइवर ने खुद शराब के नशे में होने और बिना कागजात के ट्रक चलाने की बात स्वीकार की है.
PM मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का किया ऐलान
बिहार में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की. PMO की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. साथ ही कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता जी जाएगी.