scorecardresearch
 

रामविलास पासवान के खिलाफ सड़कों पर उतरे दिव्यांग, लंगड़ा कहने पर गुस्सा

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान से दिव्यांग गुस्से में हैं. पासवान ने यूपी चुनाव में गठबंधन दलों पर बयान देते हुए कहा था कि 100 लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बनता.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान से दिव्यांग गुस्से में हैं. पासवान ने यूपी चुनाव में गठबंधन दलों पर बयान देते हुए कहा था कि 100 लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बनता. पासवान के इस बयान से दिव्यांगों ने नाराजगी जताई. पटना में दिव्यांगों ने पासवान के विरोध में प्रदर्शन किया.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने रामविलास पासवान हाय-हाय के नारे लगाए. दिव्यांगों ने कहा कि वे लंगड़े नहीं दिव्यांग हैं. सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पासवान के साथ केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने रोजगार सुनिश्चित करने की बात की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द दिया था. तब से विकलागों के लिए दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement
Advertisement