बिहार के मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुफस्सिल थाना इलाके के ललमटिया कब्रिस्तान के पास सोमवार की शाम 6.30 बजे 50 साल के राम प्रवेश सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
गोली सिर में लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक राम प्रवेश सिंह तारापुर अनुमंडल अस्पताल में क्लर्क पद पर कार्यरत थे. सोमवार की शाम ड्यूटी कर बस से वापस आकर जीएनएम स्कूल के समीप बाइक से घर लौट रहे थे.
इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने ललमटिया कब्रिस्तान के पास उन्हें गोली मार दी. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस और बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के अनुसार 2 की संख्या में आए अपराधी मुंह पर सफेद गमछा बांधकर बाइक से आए थे.
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जीएनएम स्कूल की ओर भाग गए. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक हर दिन दरियापुर से बाइक लेकर ड्यूटी के लिए निकलते थे.
घटना के बाद पत्नी प्रतिमा सिंह और दो बेटों सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दोनों बेटे ऋषभ और ऋतिक कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों अभी छुट्टी पर घर आए थे.
इस संबंध में एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या की गई है, मृतक की पहचान दरियापुर निवासी राम प्रवेश सिंह के रूप में हुई है जो तारापुर अनुमंडल अस्पताल में क्लर्क था.
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक प्रणव कुमार ने घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुई है.