IMD Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान हैं. बिहार-यूपी के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बिहार में लोगों को हीटवेव की मार झेलनी पड़ रही है. गर्मी का आलम ये है कि लोगों को काम पर जाने में भी परेशानी हो रही है. पटना एयरपोर्ट पर आज, 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया है.
मजदूरी के लिए निकलने को मजबूर लोग
मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 घंटों के दौरान पटना के अधिकांश स्थानों पर लू चलने की संभावना है. लू से बचने के लिए लोगों को धूप से बचने की सलाह दी जा रही है. हालांकि, चिलचिलाती धूप में लोग फिर भी मजदूरी के लिए बाहर निकल रहे हैं. धूप से बचने के लिए लोग कई कदम भी उठा रहे हैं.
पटना: मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 18 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट इलाके में न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पटना में आज हीटवेव की स्थिति है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में अगले दो दिनों के लिए हीटवेव की स्थिति रह सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल यानी 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43 हो सकता है.
भागलपुर: भागलपुर की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 42 रह सकता है. वहीं, भागलपुर में भी हीटवेव की स्थिति है. मौसम विभाग की मानें तो भागलपुर में कल भी हीटवेव की स्थिति रहेगी. वहीं, तापमान में कल कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आनेवाले दिनों में भागलपुर के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बोधगया: बोधगया में भी गर्मी का कहर जारी है. यहां आज न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रह सकता है. बोधगया में आज और कल हीटवेव की स्थिति रहेगी. कल भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री रह सकता है. 20 अप्रैल को बोधगया में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है. हालांकि, 20 अप्रैल को लोगों को हीटवेव से राहत रहेगी.
गया: गया में भी आज और कल हीटवेव लोगों को परेशान करने वाली है. वहीं, आज और कल अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने वाला है. 20 अप्रैल को गया में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है. वहीं, 20 अप्रैल को गया में दोपहर के वक्त हल्के बादल छा सकते हैं.