मध्य प्रदेश में भले ही अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शनिवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट में पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्री-मानसून बारिश ने दी गर्मी से राहत
दरअसल बीते तीन दिनों से मध्यप्रदेश के कई शहरों में मानसून से पहले की बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. बीते 24 घंटे के दौरान उज्जैन, इंदौर, भोपाल और जबलपुर संभाग में बारिश हुई
है. लगातार हो रही बारिश के कारण इन संभागों के शहरों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जून की सुबह 8:30 बजे तक पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और
धार जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, इसके अलावा इंदौर और सागर संभाग के साथ-साथ उज्जैन, सिवनी, देवास, रतलाम, छिंदवाड़ा, सिहोर और रायसेन ज़िल में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ
बौछारें पड़ सकती है.
मध्यप्रदेश में सामान्य रहेगा मानसून
मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस बार मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहेगा और पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. भोपाल मौसम विभाग में मौसम वैज्ञानिक अनुपम कश्यपी के मुताबिक इस बार मध्यप्रदेश में मानसून
सामान्य रहेगा. भोपाल मौसम विभाग ने पुर्वी मध्यप्रदेश में 967 मिमी से 1135 मिमी बारिश का अनुमान जताया है, तो वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश में 815 मिमी से 956 मिमी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने
बताया है कि लगातार दूसरे साल अच्छा और पूरे प्रदेश में बारिश देने वाला मानसून आने वाला है, जोकि प्रदेश के लिए राहत की खबर है.
16-17 जून को मानसून पहुंचेगा भोपाल
मौसम वैज्ञानिक अनुपम कश्यपी के मुताबिक इस साल मानसून 16 से 17 जून तक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच जाएगा. इन्हीं तारीखों को ही मानसून के प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर पहुंचने का भी अनुमान है.
वहीं, जबलपुर में 15 या 16 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. मानसून के ग्वालियर में 24 से 25 जून तक पहुंचने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.