विवादित बयानों से पुराना नाता रखने वाले BJP नेता गिरिराज सिंह ने एक नया शिगूफा छेड़ा है. केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री सिंह ने रविवार को बिहार के गया में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में कहा, 'अगर भारत माता की गरिमा को बचाए रखना है तो हिंदूओं को हमेशा बहुसंख्यक बने रहना होगा.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. गया में आयोजित संत समागम कार्यक्रम के समापन समारोह में बोलते हुए सिंह ने कहा, 'मैं जो दृश्य देख रहा हूं वह बहुत भयानक है. आने वाले दिनों में हमारे बच्चे गोमांस खाएंगे या धर्मांतरण कर लेंगे. जो ऐसा नहीं करेंगे उन्हें मानसिक प्रताणना सहनी पड़ेगी.' देश में हिंदूओं की जनसंख्या बढ़ाने पर जोर देने की बात करते हुए सिंह ने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो इसे एक हिंदू बहुसंख्यक राष्ट्र बनाए रखना होगा.
खूब बोले गिरिराज...
इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके सिंह रविवार को विशेष अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत कर रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अगर भारत माता की गरिमा को बचाए रखना है तो हिंदूओं को हमेशा बहुसंख्यक बने रहना होगा. गैर हिंदूओं की जनसंख्या बढ़ने से भारत का लोकतंत्र भी खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ का मु्द्दा उठाते हुए इसे देश के लिए बड़ा खतरा करार दिया.
फिर उठाया धर्मांतरण का मुद्दा
गिरिराज सिंह ने एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'भारत को केवल धर्मशाला नहीं बनने देंगे. इसके लिए कड़े कानून लागू करना होगा ताकि धर्म परिवर्तन बंद हो.' उन्होंने गोहत्या प्रतिबंधित करने की भी मांग रखी. कार्यक्रम में मौजूद संतों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, 'संत अगर समाज को
नहीं जगाए रखेंगे तो सनातन धर्म नष्ट हो जाएगा.' इसी कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि बिहार में तत्काल मठ-मंदिर को पुलिस कब्जे से मुक्त करना होगा.