बिहार के अररिया जिले के बथनाहा क्षेत्र में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक वाहन की तलाशी के दौरान करीब साढ़े चार किलोग्राम वजन की हेरोइन बरामद की है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बथनाहा एसएसबी बटालियन नंबर 24 के पुलिस उपाधीक्षक ओकेंद्र सिंह ने बताया कि बिहपुर-बथनाहा मार्ग पर सवारी गाड़ी की तलाशी के दौरान पांच पैकेटों में रखे करीब साढ़े चार किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है. जब्त हेरोइन का मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये आंका गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि हेरोइन नेपाल से लाई जा रही थी, जिसकी आपूर्ति बिहार तथा अन्य राज्यों में की जानी थी. मामले की छानबीन की जा रही है.