scorecardresearch
 

BJP अध्यक्ष अमित शाह के लिफ्ट में फंसने की जांच के लिए कमेटी का गठन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना में राजकीय गेस्ट हाउस की लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे रहने के मामले की बिहार सरकार ने मंगलवार को जांच के आदेश दिए.

Advertisement
X
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना में राजकीय गेस्ट हाउस की लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे रहने के मामले की बिहार सरकार ने मंगलवार को जांच के आदेश दिए.

Advertisement

एक महीने में सौंपे जांच रिपोर्ट
जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस मामले की जांच चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति करेगी. समिति को एक महीने के अंदर सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

शिशिर सिन्हा बने अध्यक्ष
कैबिनेट के सचिव शिशिर सिन्हा को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. समिति इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करेगी और इसके कारणों का भी पता लगाएगी.

लिफ्ट में फंस गए थे शाह
गुरुवार की रात पटना के गेस्ट हाउस में ठहरे शाह ने अपने कमरे में जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग किया, लेकिन बंद होने के बाद लिफ्ट लगभग 40 मिनट तक खुली नहीं. आखिरकार भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर लिफ्ट के दरवाजे को काट कर भाजपा अध्यक्ष को निकाला.

Advertisement

जांच की हुई थी मांग
इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई थी. भाजपा नेताओं ने इस घटना को साजिश बताया था और इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जांच की मांग की थी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मखौल उड़ाते हुए कहा था कि बिहार की लिफ्ट ने भी शाह को स्वीकार नहीं किया.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement