भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना में राजकीय गेस्ट हाउस की लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे रहने के मामले की बिहार सरकार ने मंगलवार को जांच के आदेश दिए.
एक महीने में सौंपे जांच रिपोर्ट
जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस मामले की जांच चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति करेगी. समिति को एक महीने के अंदर सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
शिशिर सिन्हा बने अध्यक्ष
कैबिनेट के सचिव शिशिर सिन्हा को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. समिति इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करेगी और इसके कारणों का भी पता लगाएगी.
लिफ्ट में फंस गए थे शाह
गुरुवार की रात पटना के गेस्ट हाउस में ठहरे शाह ने अपने कमरे में जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग किया, लेकिन बंद होने के बाद लिफ्ट लगभग 40 मिनट तक खुली नहीं. आखिरकार भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर लिफ्ट के दरवाजे को काट कर भाजपा अध्यक्ष को निकाला.
जांच की हुई थी मांग
इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई थी. भाजपा नेताओं ने इस घटना को साजिश बताया था और इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जांच की मांग की थी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मखौल उड़ाते हुए कहा था कि बिहार की लिफ्ट ने भी शाह को स्वीकार नहीं किया.
इनपुट- IANS