बिहार के आरा में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. इस हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला, कोईलवर थाना क्षेत्र के छपरा फोरलेन का है.
मृतक के भाई सतीश कुमार के मुताबिक, डब्लू मांझी अपने पिता हरिकिशुन मांझी को बाइक पर बैठा कर किसी काम से आरा गए थे. काम खत्म होने के बाद दोनों बाइक से अपने घर कुतुबपुर गांव आ रहे थे. इसी दौरान कोईलवर के राजापुर गांव स्थित फोरलेन पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया.
आरा-छपरा फोरलेन पर लगा जाम
सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए आरा-छपरा फोरलेन पुल पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम को हटाया.
मामले में कोईलवर थाना के हवलदार शंभू कुमार ने बताया, "ट्रैक्टर के टक्कर से एक युवक की मौत हुई है. इसमें एक शख्स को गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है."
वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर रहे आरा सदर अस्पताल के डॉक्टर रवि रंजन कुमार ने बताया, "रोड एक्सीडेंट में एक युवक को मृतक अवस्था में लाया गया था. उसके सर में काफी गंभीर चोट थी. इसकी वजह से उसकी मौत हुई है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम हो गया है और रिपोर्ट बनाई जा रही है."