बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हो मगर शराब की मांग में जरा भी कमी नहीं आई है और फिर अब तो मौका नए साल के जश्न का है. ऐसे में शराब तस्कर एक से एक नायाब तरीके अपना रहे हैं, ताकि शराब की अब होम डिलीवरी की जा सके.
पटना पुलिस ने रविवार को चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि यह चारों शराब तस्कर शराब की होम डिलीवरी के लिए पटना की सड़कों पर दौड़ रहीं ओला कैब्स का इस्तेमाल कर रहे थे.
गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से पुलिस ने 40 बोतल विदेशी शराब और दो ओला कैब जब्त की हैं. जिसका इस्तेमाल शराब की होम डिलीवरी में हो रहा था. पूछताछ के दौरान इन शराब तस्करों ने खुलासा किया कि नए साल
के जश्न को रंगीन बनाने के लिए यह गिरोह पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब पटना में सप्लाई करने के लिए लेकर आए थे.
पटना एसएसपी मनु महाराज ने कहा, गिरफ्तार चारों शराब तस्करों ने बताया है कि यह लोग नए साल को ध्यान में रखकर बंगाल से शराब की बोतलें बिहार लेकर आए थे. ओला कैब के जरिए शराब की बोतलों को लोगों के घरों तक पहुंचाते.
जांच में यह बात सामने आई है कि पश्चिम बंगाल से ट्रेन के जरिए पटना लाया गया था और ओला कैब के जरिए इन बोतलों को इनके खरीदार तक पहुंचाना था. यह बड़ी कार्यवाही पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत की.