बिहार सरकार में मंत्री एवं लालू यादव के बेटे तेज प्रताप सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा और सलाह भी दी. तेज प्रताप ने कहा कि गृहमंत्री को साइकिल चलानी चाहिए. इससे मोटापा कम होगा. केवल पोस्टर लगाकर बिहार आने से कुछ नहीं होगा.
हालांकि, इस दौरान तेज प्रताप ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारा किया कि मोटे नेता के पोस्टर आपको दिख जाएंगे. जाहिर है अमित शाह बिहार का दौरा करने वाले हैं. इसको देखते हुए पटना की सड़कों पर इन दिनों उनके काफी पोस्टर लगे हैं.
केवल पोस्टर लगा बिहार आने से कुछ नहीं होगा
तेज प्रताप यादव ने कहा कि देखिए राहुल गांधी फिट हैं तभी कहां से कहां तक पैदल यात्रा कर चुके हैं, लेकिन जो नेता मोटे हैं, उनको वजन कम करना चाहिए. अमित शाह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "केवल पोस्टर लगा बिहार आने से कुछ नहीं होगा. साइकिल चलाकर अपना मोटापा कम कीजिए."
साइकिल से दफ्तर पहुंचे थे तेज प्रताप
तेज प्रताप नीतीश के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. इन दिनों वो अपनी फिटनेट को लेकर सुर्खियों में हैं. बुधवार को वो अचानक साइकिल से दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर ठीक रहेगा.
इससे साइकिल से दफ्तर आने की प्रेरणा मिली
यहां तेज प्रताप ने दावा किया था कि सुबह 9 बजे जब वे सो रहे थे, तो मुलायम सिंह यादव उनके सपने में आए, बहुत सी बातें कीं और गले लगाया. इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने उनके साथ साइकिल भी चलाई. इससे उन्हें साइकिल से दफ्तर आने की प्रेरणा मिली.