scorecardresearch
 

'नीतीश के लिए BJP के दरवाजे बंद हो चुके हैं', गृहमंत्री अमित शाह ने साधा CM पर निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के पश्चिमी चंपारण के लौरिया में एक जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री ने कहा कि हर 3 साल में नीतीश को पीएम बनने का सपना आता है. बिहार में दलबदल करने वालों को चुप कराना होगा.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के पश्चिमी चंपारण के लौरिया में एक जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि बिहार में आज जंगल राज चल रहा है. नीतीश कुमार विकासवादी से अवसरवादी बने. साथ ही कहा कि नीतीश को उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा ने बदल दिया है. गृहमंत्री ने कहा कि हर 3 साल में नीतीश को पीएम बनने का सपना आता है. बिहार में दलबदल करने वालों को चुप कराना होगा. साथ ही कहा कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो चुके हैं.

Advertisement

अमित शाह ने जनसभा में कहा कि नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि वह जीवनभर जिस  कांग्रेस के खिलाफ लड़े, जिस जंगलराज के खिलाफ बीजेपी के साथ लड़े, यहां NDA की सरकार बनाई. लेकिन बाद में नीतीश कुमार जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठ गए. उन्होंने कहा कि सत्ता के कारण सोनिया चरणों में बैठ गए. उन्होंने कहा कि आयाराम गयाराम बहुत हो गया, लेकिन अब  नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. 

जनसभा में अमित शाह ने कहा कि जेडीयू औऱ आरजेडी का मेल अपवित्र गठबंधन है. ये पानी और तेल जैसा है. इसमें जदयू पानी और आरजेडी तेल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पीएम बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता के हालात हैं. अपराध चरम पर है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. 

Advertisement

गृहमंत्री ने कहा कि नकली शराब पीकर लोगों की मौत हो रही है और नीतीश कुमार आंख मूंदकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया. जेडीयू से ज्यादा सीटें बीजेपी की थीं, लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी ने अपने वादे को निभाते हुए नीतीश कुमार को सीएम बनाया. लेकिन नीतीश कुमार ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है.
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement