बिहार में पहली बार मंत्री विजय प्रकाश सिन्हा को कुछ ज्यादा ही वीवीआईपी कल्चर का शौक रहता है और इसलिए वो विवादों में भी फंसते हैं. लखीसराय के विधायक विजय प्रकाश सिन्हा को यूं तो डाउन टू अर्थ माना जाता है, लेकिन मंत्री बनने के बाद उन पर वीवीआईपी कल्चर कुछ ज्यादा ही हावी हो गया है. मगर अफसोस बीजेपी की केंद्र सरकार ने उनके मंत्री बनने से पहले ही वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने का ऐलान कर दिया.
जब डीएम की कुर्सी पर बैठे मंत्रीजी
हाल ही में मंत्री जी लखीसराय के डीएम की कुर्सी पर बैठ गए, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हंगामा मच गया. ताजा मामला छपरा का है जहां मंत्री जी दौरे पर थे, उनके काफिले में हूटर बजने लगा. सभी लोग चौंक पड़े, तुरंत मीडिया ने मंत्री जी से इस पर सवाल दाग दिया कि बीजेपी ने ही वीवीआईपी कल्चर पर रोक लगाई है और आप बीजेपी के विधायक होकर नियम को तोड़ रहे हैं. मंत्री विजय प्रकाश सिन्हा ने तुरंत गलती स्वीकार करते हुए हूटर को बंद कराने की बात कही.
हूटर बजते ही लिया एक्शन
विजय प्रकाश सिन्हा बिहार के श्रम संसाधन मंत्री हैं और वो विभागीय समीक्षा के लिए छपरा आए हुए थे. समीक्षा बैठक के बाद जैसे ही उनकी गाड़ी सर्किट हाउस से आगे बढ़ी, तो हूटर बजने लगा. हूटर उनकी स्कार्ट की गाड़ी में लगा था. टोके जाने पर तुरंत मंत्री जी ने हूटर बजना रुकवाया.