scorecardresearch
 

बिहार में कितने हिन्दू और कितने मुस्लिम? जानें जातीय जनगणना में क्या है धार्मिक डेटा

Caste Census in Bihar : बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. डेटा के मुताबिक राज्य में सबसे बड़ी आबादी हिन्दुओं की है. बिहार में हिन्दुओं की कुल संख्या 107192958 है. वहीं हिन्दू के अलावा राज्य में मुस्लिम धर्म को मानने वाले सबसे ज्यादा यानी की 17.70% फीसदी लोग रहते हैं.

Advertisement
X
ये सांकेतिक तस्वीर है.
ये सांकेतिक तस्वीर है.

बिहार की नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें राज्य में तमाम धर्मों को मानने वाले लोगों का डेटा भी सामने आ गया है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में हिन्दुओं की आबादी सबसे ज्यादा है. राज्य में 81.99 फीसदी आबादी हिंदू हैं.

Advertisement

वहीं बिहार में मुस्लिम आबादी की बात की जाए तो राज्य में कुल आबादी का 17.70 फीसदी हिस्सा मुस्लिम धर्म को मानता है. राज्य में ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या 1 फीसदी से भी कम हैं. राज्य में ईसाइयों की आबादी कुल आबादी का महज 0.05 फीसदी है.

बिहार में किसकी कितनी आबादी

हिन्दू - 81.99%  (107192958)
इस्लाम- 17.70% (23149925)
ईसाई- 0.05% (75238)
सिख- 0.011% (14753)
बौद्ध-  0.0851% (111201)
जैन- 0.0096% (12523)
अन्य धर्म-  0.1274% (166566)

बिहार में 2146 ऐसे लोग भी है जो किसी धर्म को नहीं मानते हैं. ये सभी आकंड़े बिहार सराकर ने महीनों से चल रहे  जातीय जनगणना के बाद जारी किए हैं.

हिंदू में किस जाति की कितनी भागीदारी

बिहार में जातिगत जनगणना की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक राज्य में भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी हैं जबकि ब्राह्मणों की आबादी 3.66 फीसदी, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी, मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी,  मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी और राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement