scorecardresearch
 

बिहार: नशे के खिलाफ बनी दुनिया की सबसे लंबी ह्यूमन चेन, कुछ बच्चे हुए बेहोश

ये दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इस मुहिल में सारी पार्टियों के नेता एक साथ आए. इसमें जेडीयू और आरजेडी के अलावा बीजेपी भी शामिल हुई.

Advertisement
X
नशे के खिलाफ बनी है सबसे लंबी मानव श्रृंखला
नशे के खिलाफ बनी है सबसे लंबी मानव श्रृंखला

Advertisement

बिहार में नशे के खिलाफ लोगों ने हल्ला बोल दिया है. नशे के खिलाफ बनी है सबसे लंबी मानव श्रृंखला. इस 11 हजार 290 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक ह्यूमन चेन में सभी पार्टियों के नेताओं के साथ सीएम नीतीश और लालू भी हुए शामिल हुए हैं.

ये दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इस मुहिल में सारी पार्टियों के नेता एक साथ आए. इसमें जेडीयू और आरजेडी के अलावा बीजेपी भी शामिल हुई.

इस मानव चेन की लंबाई 11 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा बताई जा रही है. इसकी निगरानी ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए की जा रही है. खबर है कि इसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं. 6 हेलीकॉप्टर और 38 ड्रोन से इस पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

इसी बीच समस्तीपुर में मानव श्रृंखला के कतार में खड़े 8 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. गंभीर हालात में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक छात्र मनीष कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है. रोहतास जिले में भी 4 बच्चे बेहोश हो गए. इसके अलावा मानव श्रृंखला के चलते यूपी से जुड़े चंदौली सहित‌ कई जनपदों में बिहार जाने वाली गाड़ियों को रोका गया.

इस ऐतिहासिक ह्यूमन चेन में हिस्सा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में उमड़े जनसैलाब के लिए बिहार की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं. इतना व्यापक जनसमर्थन दिखाकर बिहार वासियों ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नशा मुक्ति के पक्ष में सशक्त संदेश दिया है. आज लोगों ने दिखा दिया कि बिहार में सामाजिक बदलाव की बुनियाद रख दी गई है. बिहार ने विराट मानव श्रृंखला के माध्यम से शराबबंदी एवं नशा मुक्ति के पक्ष में अपने दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है. यही एकता और उत्साह आगे बरकरार रहेगा यह मेरा विश्वास है.

Advertisement
Advertisement