सावन का महीना चल रहा है लेकिन दिल्ली वाले बारिश की रिमझिम फुहारों को तरस रहे हैं. गर्मी और उमस से परेशान सैलानी भी दिल्ली के मौसम को कोस रहे हैं. जुलाई का महीना लगभग खत्म होने को हैं लेकिन उमस भरी चिपचिपी गर्मी और पसीने से राहत के आसार नहीं दिख रहे. हालात ऐसे हैं कि लोग बेसब्री से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बैंगलोर से दिल्ली घूमने पहुंचे सैलानी दिल्ली के उमस से काफी परेशान हैं. तो वहीं डीयू के एक छात्र उदित के मुताबिक दोस्तों के साथ बारिश में घूमने-फिरने का अरमान पूरा ही नहीं हो पा रहा. जरा सी बारिश होने पर लोग घूमने की योजना बनाते ही हैं कि तब तक धूप निकल आती है. गर्मी की वजह से सारा प्लान चौपट हो जाता है. दरअसल मैदानी इलाकों में बारिश के साथ साथ बीच-बीच में चटक धूप खिल रही है. सूरज और बादलों की इसी आंख-मिचौली की वजह उमस बरकरार है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अगले 2-3 दिनों के तक उमस का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन 30 जुलाई के बाद मौसम करवट बदलेगा. 31 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश होगी और 2 अगस्त तक जारी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ चरण सिंह के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अभी तक 32 से 35 मिमी बारिश हुई है. जबकि 19 से 20 मिमी होनी थी. इस लिहाज से दिल्ली- एनसीआर में 75 फीसद ज्यादा बारिश अब तक रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और उत्तर पश्चिमी भारत में अच्छी बारिश हो रही है. पहाड़ों में बारिश ज्यादा हो रही है मैदानों में थोड़ी कम है. मध्य भारत और पश्चिम भारत में 3-4 दिन अभी बारिश और होगी. हालांकि, इसकी इन्टेन्सिटी समय के साथ धीरे धीरे कम हो जाएगी. इसके बाद नॉर्थ वेस्ट इंडिया और मैदानी इलाकों में ऐक्टिविटी बढ़ेगी. बारिश की इन्टेन्सिटी भी बढ़ेगी. दिल्ली-एनसीआर में भी इसका असर दिखेगा. 31 जुलाई, 1 और 2 अगस्त को नार्थ वेस्ट इंडिया सहित दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश होगी.