scorecardresearch
 

छेड़खानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर बेगूसराय में हंगामा

बिहार के बेगूसराय जिले में छेड़खानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों व स्कूली छात्राओं ने सांसद के वाहन को रोक कर न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि बोनेट को तोड़ने का भी प्रयास किया. आक्रोशित लोगों ने सांसद के बाद एसपी आवास का भी घेराव कर हंगामा किया. इस हंगामा के बीच कई बार पुलिस व पब्लिक में हाथापाई भी हुई.

Advertisement
X

बिहार के बेगूसराय जिले में छेड़खानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों व स्कूली छात्राओं ने सांसद के वाहन को रोक कर न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि बोनेट को तोड़ने का भी प्रयास किया. आक्रोशित लोगों ने सांसद के बाद एसपी आवास का भी घेराव कर हंगामा किया. इस हंगामा के बीच कई बार पुलिस व पब्लिक में हाथापाई भी हुई.

Advertisement

कल छेड़खानी के आरोपी युवक को गांव वालो ने सिर मुड़वा का गांव में घुमाया था जिसपर पुलिस ने गांव वाले पर मुकदमा दर्ज कर दिया था. इसके खिलाफ गांववालों ने जमकर हंगामा किया और मुकदमे को खत्म करने की मांग की.

घटना से नाराज लोग एसपी आवास का घेराव करने जा रहे थे कि तभी परिसदन से सांसद मोनाजिर हसन की गाड़ी निकल रही थी कि लोगो ने सांसद गांड़ी को अपना निशाना बना लिया. लोगो ने सांसद के गाड़ी को रोक लिया तथा बोनेट को तोड़ने लगे.

बड़ी मुश्किल से पुलिस व सांसद वाहन से निकल सके, उसके बाद लोगों को समझा बुझा कर परिसदन के अंदर ले गए. सांसद ने एसपी से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद सांसद की गाड़ी को लोगों ने जाने दिया.

Advertisement
Advertisement